Jailer OTT Release: जेलर को लेकर आई बड़ी खबर, OTT पर होगी रिलीज थलाइवा की मूवी

Jailer OTT Release Date: जेलर के साथ रजनीकांत को अपने करियर की दूसरी ऐसी फिल्म मिली है जिसने 600 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कमाई की है. चलिए आपको बताते है ओटीटी पर ये कब रिलीज होगी.

By Divya Keshri | March 21, 2024 4:19 PM
an image

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत अभिनीत जेलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह सुपरस्टार की अपनी 2.0 के बाद दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

अगर आप किसी वजह से फिलम जेलर को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो इसे अब आप ओटीटी पर देख सकते है. प्राइम वीडियो ने एक बयान में घोषणा की कि रजनीकांत अभिनीत नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म 7 सितंबर से स्ट्रीम होगी.

फैंस जेलर को प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देख सकते हैं. यह फिल्म रिलीज के 20 दिन बाद भी दुनिया भर के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है.

फिल्म जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. बता दें कि सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म को नेल्सन ने लिखा भी है.

जेलर में रजनीकांत के अलावा, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने कैमियो रोल निभाया है.

जेलर एक सेवानिवृत्त जेलर टाइगर मुथुवेल पांडियन के बारे में है, जो अपने बेटे के हत्यारों को खोजने के लिए अभियान पर निकलता है. जैसे ही वह अपने बेटे की दुनिया की परछाइयों से गुज़रता है, उसके सामने नये राज खुलते है.

हाल ही में सन पिक्चर्स ने जेलर की जबरदस्त सफलता के बाद रजनीकांत और नेल्सन को लग्जरी कारें गिफ्ट की हैं. निर्माता ने एक्टर को 1.25 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार गिफ्ट की.

7 सितंबर को ही शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख के अलावा, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति अहम रोल में है. फिल्म एटली द्वारा निर्दिशत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version