तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दूसरे दिन धांसू कमाई की. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने भारत में शुक्रवार को 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. अबतक टोटल कलेक्शन 127.50 करोड़ रुपये हो गया है.
दो दिन में ही शाहरुख खान की मूवी जवान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 74.5 करोड़ की कमाई की थी.
एटली द्वारा निर्देशित जवान को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ स्टार्स हर किसी की तारीफ मिल रही है. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान द्वारा समर्थित, जवान एटली, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ शाहरुख खान का पहला सहयोग है.
नयनतारा फिल्म जवान से बॉलीवुड में कदम रख रही है. इसमें विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा ने भी काम किया है. बता दें कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही मूवी पायरेसी का शिकार हो गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है. इससके अलावा एक्टर को फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.
जवान की सफलता को देखते ही कंगना रनौत ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, शाहरुख ‘सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है.’ साथ ही उन्होंने जवान की पूरी टीम को बधाई भी दी.
साउथ स्टार महेश बाबू ने जवान देखकर एक्स पर लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir किंग के साथ किंग साइज़ मनोरंजन प्रदान करता है!! अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लेकर आ रहे हैं… @iamsrk की आभा, करिश्मा और स्क्रीन उपस्थिति बेजोड़ है… वह यहां आग लगा रहे हैं !! जवान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा…कितना अच्छा है!!
जवान में शाहरुख खान फिल्म में एक फाइटर (पिता) की भूमिका निभाएंगे और एक जेलर (बेटे) की भूमिका भी निभाएंगे. इतना ही नहीं, बल्कि वह एटली निर्देशित फिल्म में छह अलग-अलग लुक में भी दिखे है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें