Mumtaz Birthday: शम्मी कपूर के शादी के प्रपोजल को क्यों ठुकराया था मुमताज ने?सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई थी वजह

Mumtaz Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने 1960 और 1970 के दशक में हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 1960 के दशक में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थी. आज उनके जन्मदिन पर आपको उनके और शम्मी कपूर से जुड़ा किस्सा बताते है.

By Divya Keshri | July 31, 2023 4:24 PM
an image

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज आज अपना जन्मदिन मना रही है. मुमताज ने अपने करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनमें राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, और विनोद खन्ना शामिल हैं. उन्होंने कई रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन फिल्मों में अभिनय किया है.

मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके सामने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर ने शादी की प्रपोजल रखा था. मुमताज ने शम्मी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने का असली कारण बताया था. उन्होंने दावा किया कि शम्मी उनसे सच्चा प्यार करते थे, लेकिन कपूर परिवार बहुत सख्त था और वह सब कुछ छोड़ने, उनसे शादी करने और घर बसाने के लिए तैयार नहीं थीं.

उन्होंने कहा था, “मैं 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो गई थी. इसलिए, मेरे जीवन में सब कुछ छोड़ना बहुत जल्दी था.” उन्होंने यहां तक कहा कि उन पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है और वह यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनका वो अच्छे से ख्याल रख पाए.” बता दें कि मुमताज ने शम्मी के साथ केवल दो फिल्मों में अभिनय किया है – वल्लाह क्या बात है (1962), और ब्रह्मचारी (1968).

पिछले साल टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुमताज ने शम्मी की प्रतिक्रिया के बारे में बात की थी जब उन्होंने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया था. जब मैंने उसे मना कर दिया, तो उसे शक होने लगा कि नई तुझे हीरोइन बनना है इसलिए तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती, तुम्हें मुझसे कभी प्यार नहीं था.

मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली. उनकी दो बेटियां है, जिसका नाम तान्या माधवानी और नताशा माधवानी है. नताशा की शादी एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के साथ हुई है. हाल ही में खबर आई है कि नताशा और फरदीन तलाक ले रहे है. कपल के दो बच्चे भी है.

पिछले साल मुमताज और धर्मेंद्र रियलिटी शो इंडियन आइडल में साथ में नजर आए थे. बता दें कि दोनों ने काजल (1965), राम और श्याम और चंदन का पालना (1967), मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968), आदमी और इंसान (1969) और लोफर (1973) में एक साथ अभिनय किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version