November OTT Web Series: नवम्बर में रिलीज हो रही ये वेब सीरीज, आर्या 3 में दिखेंगी सुष्मिता सेन

November OTT Web Series: नवंबर में कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी. जो सीरीज रिलीज हो रही है, वो सब थ्रिल और ड्रामे से भरपूर है. लिस्ट में सुष्मिता सेन की आर्या 3 भी है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे. चलिए आपको बताते है कौन-कौन सी सीरीज रिलीज हो रही है.

By Divya Keshri | October 31, 2023 1:59 PM
an image

सुष्मिता सेन की ‘आर्या 3’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. ये सीरीज 3 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है.

यशराज फिल्म्स का पहला ओटीटी प्रोडक्शन द रेलवे मेन 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. आर माधवन, के के मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु है और ये चार एपिसोड का है. सीरीज शिव रवैल द्वारा निर्देशित और आयुष गुप्ता द्वारा लिखित है.

‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ का पार्ट 2 तीन नवंबर को रिलीज हो रहा है. इसमें गगन देव रियार मुख्य किरदार में है. इसका डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है.

तारा सुतारिया की थ्रिलर वेब सीरीज ‘अपूर्वा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 नवंबर को रिलीज होगी. अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव इसमें है और इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

अमेरिकी रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड का भारतीय संस्करण देखने को मिलेगा.टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया सीजन 1 शुरू होने के लिए बिल्कुल तैयार है. मौनी रॉय और करण कुंद्रा इस शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नवंबर से ये जियो सिनेमा पर आएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version