सुष्मिता सेन की ‘आर्या 3’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. ये सीरीज 3 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है.
यशराज फिल्म्स का पहला ओटीटी प्रोडक्शन द रेलवे मेन 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. आर माधवन, के के मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु है और ये चार एपिसोड का है. सीरीज शिव रवैल द्वारा निर्देशित और आयुष गुप्ता द्वारा लिखित है.
‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ का पार्ट 2 तीन नवंबर को रिलीज हो रहा है. इसमें गगन देव रियार मुख्य किरदार में है. इसका डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है.
तारा सुतारिया की थ्रिलर वेब सीरीज ‘अपूर्वा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 नवंबर को रिलीज होगी. अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव इसमें है और इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
अमेरिकी रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड का भारतीय संस्करण देखने को मिलेगा.टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया सीजन 1 शुरू होने के लिए बिल्कुल तैयार है. मौनी रॉय और करण कुंद्रा इस शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नवंबर से ये जियो सिनेमा पर आएगा.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें