Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, PIC

Randeep-Lin Reception: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को इम्फाल, मणिपुर में अपने दोस्त और परिवार वालों के सामने शादी की. अब कपल ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. चलिए आपको तसवीरें दिखाते है.

By Divya Keshri | December 12, 2023 4:57 PM
an image

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को शादी कर ली. अब कपल ने रिसेप्शन रखा, जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. रिसेप्शन की तसवीरें एक्टर ने शेयर की.

रणदीप और लिन दोनों ने रोहित गांधी और राहुल खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने. इस मौके पर जहां रणदीप ने ऑल-ब्लैक अवतार अपनाया, वहीं, लिन ने मैरून साड़ी में काफी खूबसूरत दिखी. उन्होंने अपने सिर पर लाल दुपट्टा भी रखा हुआ था.

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में शामिल हुए. दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था. जहां तमन्ना ने एक फ्लोरल ब्लैक साड़ी चुनी, वहीं विजय ने सिंपल ब्लैक सूट चुना.

रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शामिल हुई, जिसमें वो रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी.

लूलिया वंतूर, टिस्का चोपड़ा और नीतू चंद्रा मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई. तीनों बेहद खूबसूरत दिख रही थी. Yogen Shah Instagram

आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, विशाल और रेखा भारद्वाज भी रणदीप और लिन के रिसेप्शन में शामिल हुए. उनकी तसवीरें सामने आई है.

इस पार्टी में गुलशान ग्रोवर, चंकी पांडेय, जावेद जाफरी ने भी शिरकत किया. चंकी और जावेद ने साथ में पैपराजी को पोज दिया.

इम्तियाज अली अपनी बेटी इदा अली के साथ नजर आए. इसके अलावा इस पार्टी में जितेन्द्र भी आए और वो ब्लैट सूट में दिखे.

सोमवार को आयोजित रिसेप्शन मे डेजी शाह, मोना सिंह, अहाना कुमरा भी शामिल हुए थे. बता दें कि रणदीप और लिन की शादी में पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज अपनाए गए.

लिन ने पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनी थी, जिसमें एक सजी हुई लाल पोटलोई स्कर्ट और आभूषणों के साथ एक गहरे हरे रंग का ब्लाउज शामिल था. वहीं, रणदीप ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version