Gadar 3 में सनी देओल से टकराएगा ये विलेन, गदर 3 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर-1’ और ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. दोनों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिव्यूज मिले और इसने जमकर कमाई की. अब गदर 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.

By Divya Keshri | November 3, 2023 12:19 PM
an image

सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर-1’ और ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और इसे दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला.

अब सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी है. सुनने में आ रहा है कि गदर 3 की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. इसे लेकर नया अपडेट आया है.

ट्रेड एनालिस्ट और इंडस्ट्री ट्रैकर निशित शॉ के अनुसार, गदर 2 के निर्माता गदर 3 को 2025 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये बताया गया है अनिल शर्मा फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता राणा भाटिया ने कहा कि अगले पार्ट की कहानी क्रैक हो चुकी है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हम इसे दो साल में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपोर्ट की मानें तो गदर 3, 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग 2024 के अगस्त से शुरू होगी. खबर ये भी है कि गदर-3 में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की कहानी को बिल्कुल नये ढंग से लाया जाएगा.

फिल्म में एक बार फिर सनी-अमीषा की जोड़ी दिखेगी. लेकिन इस बार विलेन बदल जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार फिल्म में मनीष वाधवा का बेटा विलेन बनेगा और अपने पिता का बदला लेगा.

बता दें कि ‘गदर-3’ की आधिकारिक घोषणा साल 2024 में की जाएगी. वहीं, गदर 2 के निदर्शेक अनिल शर्मा इन दिनों ‘जर्नी’ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. यह पिता और पुत्र के रिश्ते को समर्पित है.

निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर बनाया था. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा ‘गदर’ में अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत सकीना और सनी देओल द्वारा अभिनीत तारा सिंह की कहानी बताई गई थी. 22 साल बाद गदर 2 आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई.

गदर 2 को दर्शकों से मिल प्यार को लेकर सनी देओल ने कहा था, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा भाग बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version