Swara Bhasker Reception: प्यार में डूबे नजर आए स्वरा-फहद, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल ने की शिरकत

Swara Bhasker Wedding Reception: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. कपल ने पारंपरिक रूप से शादी करने के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी, जिसके कई बड़े चेहरे शामिल हुए.

By Divya Keshri | March 17, 2023 1:53 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद ने पारंपरिक रूप से शादी करने के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. इस दौरान एक्ट्रेस ने वेडिंग रिसेप्शन के लिए रेड सीक्विन वाला लहंगा पहना, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी.

फहद अहमद सफेद शेरवानी में काफी स्मार्ट लगे. स्वरा और फहद कैमरा को देखते हुए मुस्कुराते हुए पोज देते दिखे. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पेश है मिस्टर एंड मिसेज.

स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट भी करवाया. लवबर्ड्स एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है. फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

स्वरा भास्कर की शादी के रिसेप्शन में राहुल गांधी ने शिरकत की. उन्होंने रांझणा स्टार और उनके पति फहद अहमद को नई पारी की शुरूआत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

स्वरा और फहद के रिस्पेशन में शशि थरूर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नजर आए. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

स्वरा और फहद अहमद के पार्टी के रिसेप्शन में जया बच्चन ने भी शिरकत की. उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया. जया सलवार-सूट में नजर आई. उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था.

स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने शादी का हैशटैग #SwaadAnusaar बनाया. यह स्वरा और फहद के नामों का मेल है, जिसे उनके चाहने वाले काफी पसन्द कर रहे है. वो अपनी शादी की तसवीरों पर इस हैशटैग को इस्तेमाल कर रही है.

बता दें कि वो 6 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक कोर्ट मैरिज में समाजवादी पार्टी के राजनेता के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने दिल्ली में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए हल्दी, संगीत और कव्वाली की रात सहित प्री-वेडिंग उत्सवों मनाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version