The Great Indian Family OTT Release: विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज, डिटेल्स

The Great Indian Family OTT release: पारिवारिक कॉमेडी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, उज्जवल, सादिया सिद्दीकी है. फिल्म की कहानी काफी अलग और हटकर है. अब डेढ़ महीने बाद मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

By Divya Keshri | November 18, 2023 9:19 AM
an image

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, उज्जवल, सादिया सिद्दीकी है. फैंस के लिए गुड न्यूज है. अब डेढ़ महीने बाद मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित द ग्रेट इंडियन फैमिली को अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के पोस्टर के साथ रोमांचक घोषणा की. इसके कैप्शन में लिखा है, “हंसी, प्यार और दिल को छू लेने वाली अराजकता की एक अनफ़िल्टर्ड खुराक! #TheGreat IndianFamilyOnPrime, अभी देखें.”

प्रभात खबर ने फिल्म को ढाई स्टार्स दिए है. यह फिल्म आपसी अपनी सौहार्द और धर्म निरपेक्षता की पाठ पढ़ाने की कोशिश भी करती है. लेकिन अफसोस की बात है कि कहानी अच्छी सोच के साथ बनने के बावजूद पूरी तरह से मुकम्मल नहीं हो पाती है.

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर सुर्खियों में है. ये मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है. फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.

विक्की कौशल की सैम बहादुर इसी साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सैम बहादुर में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

विक्की कौशल ने फिल्म मसान से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें उनकी दमदार एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी.

विक्की कौशल का नाम नाम हरलीन सेठी और बाद में मालविका मोहनन से जोड़ा गया है. लेकिन एक्टर ने साल 2021 को कैटरीना कैफ से शादी कर ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version