Tiger 3 Cast Fees: कैटरीना कैफ से 10 गुना ज्यादा है सलमान खान की फीस, बाकी स्टारकास्ट का सुनकर तो चौंक जाएंगे

Tiger 3 Cast Fees: मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म टाइगर 3 आज रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. टाइगर के रोल में सलमान को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश है. चलिए आपको बताते है सलमान ने टाइगर बनने के लिए कितनी फीस ली.

By Divya Keshri | November 13, 2023 1:32 PM
an image

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म टाइगर 3 काफी लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही है.

फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं. दोनों टाइगर और जोया की भूमिका दोहराते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि एक बार फिर दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल करेंगी.

टाइगर 3 में सलमान खान, अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 के लिए 100 करोड़ रुपए ले रहे हैं.

टाइगर 3 में इमरान हाशमी का वो अंदाज दिखेगा, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है. विलेन के रोल में इमरान काफी जबरदस्त दिखे है. कहा जा रहा है कि अपनी भूमिका के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

फिल्म में जोया का किरदार कैटरीना कैफ निभा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया बनने के लिए कैटरीना ने 10 लाख रुपये का भुगतान मिल रहा है.

टाइगर 3 में कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा 60 लाख रुपए ले रहे हैं.

टाइगर 3 में अपने किरदार के लिए रिद्धि डोगरा 30 लाख रुपए ले रही हैं. बता दें कि पिछली बार वो फिल्म जवान में नजर आई थी, जिसमें वो शाहरुख खान की मां के रोल में दिखी थी.

रेवती टाइगर 3 में अपने किरदार के लिए 35 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. जबकि एक्टर रणवीर शौरी भी इसमें दिख रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 50 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.

एक कार्यक्रम के दौरान, जावेद अख्तर ने सलमान के बारे में खुलकर बात की और उनकी विनम्रता के लिए उनकी प्रशंसा की और बताया कि कैसे उन्होंने देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक होने के बावजूद अपनी जड़ें नहीं खोई हैं.

टाइगर 3 का रनटाइम 2 मिनट और 22 सेकंड बढ़ा दिया गया है, क्योंकि आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने रिलीज की तारीख से ठीक एक सप्ताह पहले फिल्म में अतिरिक्त फुटेज जोड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version