सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म ‘फाइटर‘ ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो शनिवार को मूवी ने सभी भाषाओं में अपने 10वें दिन भारत में अनुमानित 10.5 करोड़ की कमाई की. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है और इसमें फेरबदल हो सकता है.
पोर्टल के अनुसार, फाइटर ने अबतक 162.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अबतक 258.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
फाइटर में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के किरदार में दिखे है. इसमें दीपिका पादुकोण के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और चंदन के आनंद भी है.
जूम के साथ बातचीत में, अभिनेता चंदन के आनंद ने फिल्म के सीक्वल की संभावना के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”अगर फाइटर का सीक्वल बनता है, तो यह बहुत अच्छा होगा.
चंदन के आनंद ने आगे कहा, इसके सीक्वल निश्चित रूप से बैन हो सकते हैं. इसमें काफी संभावनाएं हैं और मैं चाहता हूं कि इसका सीक्वल बनाया जाए क्योंकि हमें ऐसी देशभक्ति कहानियों की जरूरत है क्योंकि हाल के वर्षों में बहुत सारी खूनी फिल्में बनी हैं.”
सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ के कमजोर प्रदर्शन पर हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, फाइटर एक फिल्म निर्माता के लिए एक बड़ी छलांग है. यह एक ऐसा स्थान है जो अज्ञात है और बिल्कुल नया है.
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, हमारे देश का एक बड़ा प्रतिशत, मैं कहूंगा, 90 प्रतिशत, जो हवाई जहाज में नहीं उड़े हैं, जो हवाई अड्डे पर नहीं गए हैं, तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि फिल्म में क्या हो रहा है?
सिद्धार्थ आनंद ने ये भी कहा कि, उन्हें लगा कि ये थोड़ा एलियन है. उन्हें यह समझ में नहीं आया कि हवाई कार्रवाई में उन्हें किस प्रकार का उत्साह महसूस होना चाहिए. लेकिन एक बार जब आप थिएटर में प्रवेश करते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह एक बुनियादी फिल्म है.
फाइटर रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. मूवी Filmywap, OnlineSerieswatches, 123Series, 123Seriesrulz, Filmyzilla पर 1080p, 720p, HD क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाइटर में काम करने के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ की फीस ली है. वहीं, दीपिका पादुकोण के हाथ 15 करोड़ की फीस ली है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें