New Year 2024: नये साल पर बाहर जाने का नहीं है प्लान, तो देखें ये दमदार मूवीज, नहीं होंगे बिल्कुल भी बोर

New Year 2024: नये साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है. कई लोग दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक जाने का प्लान करते है. कुछ लोग बाहर घूमने जाते है. अगर इस साल आपका कोई प्लान बाहर जाने का नहीं है तो आप घर पर ही कुछ ऐसी फिल्में देख सकते हैं, जिनसे आप बोर नहीं होंगे.

By Divya Keshri | December 31, 2023 12:15 PM
an image

ये जवानी है दीवानी फिल्म आज भी दर्शकों को याद है. फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों में बसी है. नैना और बनी की दोस्ती और फिर प्यार, इसे फिल्म में बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. इसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन है.

दिल चाहता है में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान है. तीनों कॉलेज के बाद की जिंदगी जीने वाले करीबी दोस्त हैं, जो एक-दूसरे का साथ देते है. प्यार और दोस्ती की इस कहानी को आप नये साल पर दोस्तों के साथ देख सकते हैं.

आत्महत्या के बारे में सोच रहा एक निराश टाइकून आदित्य की मुलाकात अचानक ट्रेन में करीना कपूर से हो जाती है. जिसके बाद करीना से उसकी जिंदगी में शामिल हो जाती है, उसे पता ही नहीं चलता.

स्पेन में एक बैचलर रिट्रीट के दौरान, तीन दोस्त फिर से मिलते है. इस जर्नी के दौरान तीनों अपने डर पर काबू पाते है और जिंदगी का लुत्फ उठाते हैं. इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन है.

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की डियर जिंदगी एक सुखद अहसास कराती है. कायरा की मुलाकात डॉ. जहांगीर से होती है, जो उसे अपने माता-पिता के साथ मुद्दों को सुलझाने और जीवन पर एक नया दृष्टिकोण प्राप्त करने में मार्गदर्शन करता है.

वेक अप सिड यह नए साल की संध्या पर एक बेहतरीन फील-गुड फिल्म है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म यह फिल्म अब हिंदी सिनेमा की एक प्रिय आधुनिक क्लासिक मानी जाती है.

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अभिनीत, 3 इडियट्स 2023 को किकस्टार्ट करने के लिए आवश्यक प्रेरणा की सही मात्रा से भरपूर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version