Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने ‘पठान’ का तोड़ा रिकॉर्ड, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- उनकी फिल्मों को हमेशा…

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है और अब तक 524.75 करोड़ की कमाई कर शाहरुख खान स्टारर 'पठान' को पछाड़ चुकी है और जवान की ओर बढ़ रही है. अब अनिल शर्मा ने इसको लेकर बात की है.

By Ashish Lata | October 6, 2023 10:48 AM
an image

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी सफलता साबित हुई और सनी देओल के करियर को फिर से पुनर्जीवित कर दिया.

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक बन गई.

फैंस का कहना है कि अभिनेता को 22 साल के संघर्ष के बाद भारी सफलता मिली और वह इसके हर हकदार हैं और अब फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गदर 2 की सराहना की.

गदर 2 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात देने में कामयाब रही, जिसमें शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ भी शामिल है. गदर 2 ने 524.75 करोड़ की कमाई की, जबकि शाहरुख खान की ‘पठान’ का घरेलू हिंदी कलेक्शन 524.53 करोड़ है.

अनिल शर्मा ने बॉलीवुडलाइफ को बताया, “बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना ऐसा कुछ है, जो वर्षों से होता आ रहा है, और हम एक-दूसरे के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बल्कि लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाते हैं, और हमें खुशी है कि गदर 2 ये कर पाई.”

अनिल शर्मा, जो इस समय गदर 2 की सफलता के शिखर पर हैं, ने यह भी बताया कि कैसे शाहरुख खान और सनी देओल का युग कभी ख़त्म नहीं होगा, चाहे कुछ भी हो जाए. अगर फैंस को उनका कंटेंट पसंद आता है तो उनकी फिल्मों को हमेशा सम्मान और प्यार मिलेगा.”

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, वे यहां रहने के लिए हैं और उनका क्रेज कभी खत्म नहीं होगा और फैंस हमेशा उनकी रिलीज को एक त्योहार की तरह मनाएंगे.”

गदर 2 अपनी रिलीज के 52वें दिन भी मजबूती से चल रही है और अन्य नवीनतम हिंदी रिलीज को कड़ी टक्कर दे रही है.

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 3.5 करोड़ की कमाई की और शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और कई अन्य रिकॉर्ड तोड़ दिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version