जय श्रीराम के जयघोष के साथ जमशेदपुर में निकली हिंदू नववर्ष यात्रा, आमबागान में भारतमाता की आरती

जमशेदपुर के डिमना से सुभाष मैदान (साकची आमबगान मैदान) तक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर हिंदू नव वर्ष यात्रा निकली. आप भी देखें भव्य तस्वीरें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:44 PM
an image

Table of Contents

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर सोमवार को जमशेदपुर के डिमना से सुभाष मैदान (साकची आमबगान मैदान) के बीच हिंदू नव वर्ष यात्रा निकली. मानगो डिमना चौक के पास से संतों और पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसकी शुरुआत हुई.

यात्रा में शामिल राष्ट्रीय भजन गायिका पूजा गलवानी एवं लेखक नंदू ताम्रकार ने 11 किलोमीटर की यात्रा को भक्तिमय बना दिया, जिसका लाइव प्रसारण भी हुआ. यात्रा के दौरान भारत का बच्चा-बच्चा… जय श्री राम बोलेगा गीत और भक्तिमय नारों से पूरा शहर राममय हो उठा.

यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए और संबोधित किया. सांसद का हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने भगवा अंगवस्त्र से स्वागत किया. सांसद ने कहा कि यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय एवं अध्यक्ष रामबाबू तिवारी लंबे समय से हिंदू नववर्ष यात्रा निकाल रहे हैं. यह हमारी युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति एवं धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

मृत्युंजय ने अतिथियों का स्वागत किया. भाजपा नेता नीरज सिंह ने यात्रा को संबोधित किया. रामबाबू तिवारी ने अतिथियों का अभिवादन किया और सनातनियों को नववर्ष की बधाई दी. भगवान श्री गणेश का नाम लेकर हिंदू नववर्ष यात्रा का शुभारंभ किया.

डिमना चौक के मानगो गोलचक्कर तक भगवामय हुआ

हिंदू नव वर्ष यात्रा के दौरान डिमना से मानगो गोलचक्कर तक भगवा ध्वज से पूरा क्षेत्र पट गया था. चारों ओर जय श्री राम के नारे लग रहे थे. आयोजनकर्ताओं ने मानागो खुदीराम बोस चौक पर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया . डिमना से सुभाष मैदान के बीच 11 किलोमीटर की यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए, जिसमें साधु संत अपने प्रारंभिक वेशभूषा में नजर आये.

झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

यात्रा के आकर्षण का केंद्र डिमना एमजीएम मैदान से निकली प्रभु श्री राम, माता सीता, बजरंगबली की झांकी रही. वहीं भजन गायिका पूजा गलवानी एवं लेखक नंदू ताम्रकार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इन कलाकारों ने भारत का बच्चा-बच्चा… जय श्री राम बोलेगा के नारे और गाने से पूरा पूरे वातावारण को राममय कर दिया.

नव वर्ष यात्रा में ओडिशा, बंगाल, झारखंड के डीजे पर बज रहे भक्तिमय संगीत अलग उत्साह पैदा कर रहे थे. श्री राम की सेना चली, रामजी की निकली सवारी, भगवा रंग, लंका मे कूदे बजरंग बली जैसे गीत- संगीत पर हर उम्र के लोग झूमते हुए डिमना से सुभाष मैदान तक पहुंचे.

साकची आमबगान में की गयी भारत माता की आरती

यात्रा का शुभारंभ दिन के तीन बजे डिमना एमजीएम मैदान से किया गया. करीब 11 किलोमीटर की यात्रा को सुभाष मैदान (आमबगान मैदान) पहुंचने में पांच घंटे लग गये. यात्रा सुभाष मैदान पहुंचने पर भारत माता की आरती की गयी, जहां 31 फीट की भारत माता की प्रतिमा के समक्ष आरती हुई.

हिंदू नव वर्ष यात्रा के प्रवक्ता सर्वजीत ने सबके प्रति आभार जताया. नववर्ष यात्रा मे दीपनारायाण मिश्रा, विपिन, राम अवधेश चौबे, गुंजन यादव, नितिन त्रिवेदी, छोटन मिश्रा, अमित अग्रवाल, मनोज बाजपेयी, धर्मेंद्र प्रसाद, आनंद बिहारी दुबे, राहुल हिंदू, दीपक भदानी, आकाश महतो, जीतु गुप्ता, राजेश गुप्ता, चंदन काशी, युधिष्ठिर महतो, राकेश साहू, श्रीसंत सिंह आदि शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version