अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पलामू में लोगों किया योगाभ्यास, देखें PHOTOS

पलामू में योग दिवस बेहद उत्साह से मनाया गया. इसके लिए लोग सुवह ही नजदीकी पार्क में पहुंच गए और योग किया.

By Kunal Kishore | June 21, 2024 6:14 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में एक साथ कई जगह पर कार्यक्रम किये गए. जिला प्रशासन द्वारा शिवाजी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शिवाजी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.  इस अवसर पर उन्होंने नित्य प्रतिदिन के कार्यों में योग को शामिल करने  को जोर दिया.

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने इस दौरान योग शिक्षक के देखरेख में योग भी किया. उनके साथ नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सीएस डॉ अनिल कुमार आदि भी मौजूद थे.

शिवाजी मैदान में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में कई शिक्षाविद, समाजसेवी, व्यवसायी, राजनीतिक दल के लोग , स्कूली बच्चे , एएनएम आदि मौजूद थे.

केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज के द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  के मौके पर शहर के अंबेडकर पार्क में  कार्यक्रम किया गया. इस  अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम मौजूद थे. केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी गौरव पुष्कर ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.

केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज के द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर गिरिवर इंटर कॉलेज में कराये गए रंगोली, भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सांसद वीडी राम ने पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर जिले के जाने माने गजल व भजन गायक राम किशोर पांडेय व श्याम किशोर पांडेय ने योग से जुड़े कई भजन प्रस्तुत कर शमा बांध दिया. मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने करो योग रहो निरोग नाटक का मंचन किया.

गाँधी मैदान पार्क में प्रथम मेयर अरुणा शंकर द्वारा किये गए आयोजन में शहर के कई संगठन व गणमान्य लोगों ने योग करने के लिए शामिल हुए. इस अवसर पर काफी देर तक कार्यक्रम चला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version