Jan 2024 OTT Web Series: 2024 में रिलीज होगी 4 धांसू वेब सीरीज, वीकेंड पर देखने का बना सकते हैं प्लान

Jan 2024 OTT Web Series: जनवरी 2024 में ओटीटी पर कई वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स शामिल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय है. इसके अलावा कई और सीरीज है, जिसे आप देख सकते हैं.

By Divya Keshri | March 20, 2024 5:31 PM
an image

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ एक रोमांचकारी मनोरंजन अनुभव देने के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी का ये सीरीज भारतीय पुलिस अधिकारियों की समर्पित सेवा और अटूट देशभक्ति को एक श्रद्धांजलि है.

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा इसमें श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह भी है. सीरीज 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सात-एपिसोड एक्शन से भरपूर है. इस सीरीज के जरिए रोहित शेट्टी अपना डिजिटल निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं.

क्राइम सीरीज ‘किलर सूप’ काफी रोमांचक और क्राइम थ्रिलर है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा लीड रोल में है.

किलर सूप में मनोज बाजपेयी के अलावा नासिर, सयाजी शिंदे भी है. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सीरीज को आप वीकेंड पर देखने का प्लान बना सकते हैं.

‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के तीसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे थे. अब ये फाइनली डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसमें रावण के किरदार को एक्टर शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है.

‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के पहले दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो का सीजन 2 राम और रावण के बीच युद्ध की शुरुआत के साथ समाप्त हुआ था.

वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ रवीना टंडन इंद्राणी कोठारी की भूमिका में दिखेंगी. कर्मा कॉलिंग 26 जनवरी, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यह सीरीज अमेरिकी टीवी श्रृंखला रिवेंज का रूपांतरण है, जो एलेक्जेंडर डुमास के 1844 के उपन्यास द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो से प्रेरित है.

रवीना टंडन ने कर्मा कॉलिंग को लेकर कहा, कर्मा कॉलिंग निश्चित रूप से जो दिखता है उससे कहीं अधिक है और अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है. इंद्राणी की भूमिका निभाने से मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद को और अधिक तलाशने में मदद मिली.

Also Read: 12th Fail से लेकर एनिमल और सैम बहादूर तक, 2024 में ये ब्लॉकबस्टर फिल्में OTT पर देगी दस्तक, नोट कर लें डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version