Kangana Ranaut ने निशांत पिट्टी संग डेटिंग की खबरों पर किया रिएक्ट, बोली- गलत अफवाहें न फैलाये…

कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी के साथ डेटिंग की अफवाहें. जी हां अयोध्या के राम मंदिर से अभिनेत्री की कई तसवीरें उनके साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

By Ashish Lata | January 24, 2024 12:56 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं और इसकी वजह EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी के साथ डेटिंग की अफवाहें हैं. दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अपना क्वालिटी टाइम बिता रही अभिनेत्री निशांत पिट्टी के साथ अपनी तस्वीरों से सबका ध्यान खींच रही हैं.

इमरजेंसी एक्ट्रेस निशांत के साथ अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े हर धार्मिक स्थल का दौरा कर रही हैं और फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस को फिर से प्यार मिल गया है.

कंगना और निशांत एक-दूसरे के साथ बेहद कंफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं और तस्वीरों को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. ऑनलाइन वायरल हो रही फोटोज पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ”अरे वाह हमारी कंगना को उनका जीवन साथी मिल गया है… सो हैप्पी फॉर यू.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कंगना और निशांत एक दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे हैं और अयोध्या के पावन मंदिर में घूम रहे हैं… क्या बात है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कंगना जल्दी ही शादी कर लो अब.”

कंगना रनौत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा खुश हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुलेआम अपना उत्साह व्यक्त कर रही हैं, अभिनेत्री खुशी से जय श्री राम का नारा लगा रही है और नेटिजन्स उन्हें भगवान राम का सच्चा भक्त बता रहे हैं.

निशांत पिट्टी के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच कंगना की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो अभिनेत्री हमेशा अपने लव अफेयर के बारे में मुखर रही हैं, और अब भी अगर उनके जीवन में कुछ भी होता है तो वह इसे जरूर साझा करेंगी.

कुछ ही दिन पहले उन्होंने एक मिस्ट्री बॉय के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिसे एक सैलून के बाहर हाथों में हाथ डाले देखा गया था. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक अच्छा दोस्त और स्टाइलिस्ट है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत ने अपनी अगली रिलीज इमरजेंसी का टीजर जारी किया है, जिसमें वह पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

‘इमरजेंसी’ कंगना की पहली सोलो निर्देशित फिल्म है. ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और पटकथा और संवाद रितेश शाह द्वारा दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version