Look Back 2023: ओटीटी पर इन वेब सीरीज को देखकर याद आ जाएगी आपको अपनी जिंदगी, हो जाएंगे इमोशनल

ओटीटी की दुनिया में आपको कई दिलचस्प कंटेंट देखने को मिलता है. आप अपनी पसंद की कोई भी वेब सीरीज देख सकते हैं और इसमें आपको बहुत सारी च्वाइस भी मिल जाएगी. कई वेब सीरीज देखकर आपको अपनी लाइफ की कहानी याद आने लगेगी. अगर ऐसे में आप 'रिलेटेबल कंटेंट्स' देखना चाहते हैं तो आपको हम बताते है.

By Divya Keshri | December 14, 2023 11:45 AM
an image

कोटा फैक्ट्री नाम की ये सीरीज भारत की पहली ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ वेब सीरीज है, जिसमें कोटा शहर को दर्शाती है. वहां के माहौल, वहां के कोचिंग सेंटर, कैसे बच्चे देशभर से वहां तैयारी के लिए जाते हैं, इन सभी चीजों को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.

कोटा फैक्ट्री सीरीज मुख्य रूप से ‘वैभव’ नाम के किरदार के ऊपर आधारित है, जो कोटा आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जाता है. इसके अब तक कुल 2 सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2016 में रिलीज हुई आम आदमी फैमिली अनुरभ कुमार की निर्मित है. ये वेब सीरीज एक आम मिडिल क्लास परिवार के जीवन को दर्शाती है. ये सीरीज कॉमेडी से भरपूर है. इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

वेब सीरीज द फैमिली मैन एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का एक शानदार पैकेज है. इस सीरिज में मनोज बाजपाई लीड रोल में हैं. इस सीरीज के अब तक कुल 2 सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

गुल्लक वेब सीरीज का अबतक तीन सीजन आ चुका है और इसकी कहानी एक छोटे शहर में एक परिवार की जिंदगी को दर्शाती है. ये कहानी बिल्कुल वास्तविक जीवन को दर्शाती है. इसे आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है. ये सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है जो ‘अभिषेक’ नाम के लड़के के किरदार पर आधारित है. ये वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

2019 में रिलीज हुई ये वेब सीरीज एक ड्रामा सीरीज है, जो कि शादी के बाद पति पत्नी के रिश्तों में जो दिक्कतें आती हैं उन्हें दर्शाती हैं. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्माण समीर सक्सेना ने किया है. ये सीरीज 1990 के समय के मिडिल क्लास पारिवारिक जीवन को दिखाती है. इसे आप अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version