रांची में प्रभात खबर की मतदाता जागरूकता रैली, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लोगों से की मतदान करने की अपील

रांची में रविवार की सुबह प्रभात खबर की मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की.

By Guru Swarup Mishra | March 17, 2024 4:28 PM
an image

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गयी है. इस बीच मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आपके प्रिय अखबार प्रभात खबर ने रविवार को रांची में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. इसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रैली में लोगों से हर हाल में वोट करने की अपील की.

प्रभात खबर की मुहिम के तहत रविवार की सुबह रांची के सैनिक मार्केट से लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जो अर्ल्बट एक्का चौक पहुंची. इस दौरान लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया.

मतदाता जागरूकता रैली में हर वर्ग का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रभात खबर की पूरी टीम सहित रांची जिले के कई समाजसेवी संगठन, जैप 1 की टीम, एनएसएस की टीम, चैबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

रांची जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा मतदाता जागरूकता रैली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.

प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन झारखंड-बिहार के अलग-अलग जिलों में किया गया. इसका एक ही लक्ष्य है ‘मतदान करें, देश गढ़ें’. प्रभात खबर ने रविवार को रैली के जरिए इस मुहिम की शुरूआत की.

समाज से जुड़े हर तबके के लोग इस मुहिम का हिस्सा बने. बड़ी संख्या में युवा वोटर्स मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए, जो पहली बार इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाता जागरूकता रैली सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. युवा मतदाताओं से अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की गयी.

‘पहले करेंगे मतदान फिर करेंगे कोई काम’ के नारे के साथ प्रभात खबर ने रांची जिला प्रशासन क साथ मिलकर मतदान करने की अपील की है. मतदाता जागरूकता रैली में युवा समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे.

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ समेत अन्य संगठनों ने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए.

मतदाता जागरूकता रैली में न सिर्फ युवाओं का उत्साह दिखा, बल्कि एक बुजुर्ग ने संदेश दिया कि वोट देना अधिकार है हमारा, यही सोचकर आगे बढ़ना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version