Raveena Tandon: इतनी बड़ी हो गई है रवीना टंडन की बेटी राशा, दोस्तों संग पार्टी करते दिखी स्टारकिड

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल ठडानी की बेटी राशा ठडानी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राशा दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिख रही है.

By Divya Keshri | November 28, 2022 2:16 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल ठडानी की बेटी राशा ठडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में राशा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते दिख रही है.

रवीना टंडन की बेटी राशा बोट पर दोस्तों संग चिल करते दिखी. फोटोज में वो व्हाइट कलर के आउटफिट में दिख रही है. उन्होंने व्हाइल कलर का स्टाइलिश सनग्लास भी लगाया हुआ है.

राशा की तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, स्टनिंग. एख यूजर ने लिखा, खूबसूरत हमेशा की तरह. एक और यूजर ने लिखा, सबसे सुन्दर राशा.

रवीना टंडन की बेटी की उम्र सिर्फ 16 साल है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 257K लोग फॉलो करते है. अब तक स्टारकिड ने 136 पोस्ट किए है.

राशा ठडानी अपनी मां रवीना टंडन के साथ भी फोटोज पोस्ट करती रहती है. वो अपनी मां की तरह ही दिखती है. रवीना के बेटे का नाम रणबीर थडानी है औऱ वो 15 साल के है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version