शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को लेकर एक्टर जबरदस्त प्रमोशन करने में लगे हुए है.
डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान एक विशेष कार्यक्रम के लिए दुबई गए, जहां उन्होंने मूवी की कहानी को लेकर बात की. किंग खान की एक झलक पाने के लिए वहां लाखों फैंस आए थे.
इस इवेंट में शाहरुख खान ने खुलासा किया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो फिल्म निर्माता ने अपने जीवन में नहीं बनाई थी. उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई.”
King Khan narrates how Raju Hirani hasn’t made a film like #Dunki before ❤️🔥🙌 #DunkiAdvanceBookings #ShahRukhKhan #DunkiInDubai #ShahRukhKhaninDubai pic.twitter.com/k6hrzQYYO1
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 17, 2023
शाहरुख ने कहा, जब हमने फिल्म पूरी की और इसे पहली बार देखा, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने एक प्रेम कहानी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है.
किंग खान ने डंकी की कहानी बताते हुए कहा, “यह एक बहुत ही मर्मस्पर्शी फिल्म है. मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं.
शाहरुख खान ने कहा, वह सब तो है लेकिन राजू कभी भी अपनी फिल्में ट्रेलर और टीजर में नहीं दिखाते. उन्हें पसंद है कि लोग थिएटर में आएं और इसका आनंद लें. तो, आपको ढेर सारा प्यार और कॉमेडी मिलेगी.”
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट का है.
वहीं, हाल ही में यूके के न्यूजपेपर ने टॉप 50 एशियन सेलेब्रिटी 2023 की साझा की है, जिसमें शाहरुख खान नंबर एक पर है. जवान और पठान की सफलता के बाद किंग खान सातवें आसमां पर है.
बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी टकराएगी. दोनों की एडंवास बुकिंग तगड़ी है. अब देखना है कि बाजी कौन मारता है.
डंकी के रिलीज से पहले शाहरुख माता के दरबार पहुंचे. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक काले रंग की पफर जैकेट पहना था और हुडी लगाया हुआ था. उनके साथ बॉडीगार्ड और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें