श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को डेट करने पर वेदांग रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम कई चीजों से…

Vedang Raina On Khushi Kapoor: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज ने लोगों का काफी ध्यान खींचा. इस फिल्म से सुहाना खान, खुशी कपूर और वेदांग रैना ने डेब्यू किया. फिल्म रिलीज के बाद वेदांग और खुशी की डेटिंग की अफवाह आने लगी. अब इसपर एक्टर ने बड़ी बात कही है.

By Divya Keshri | December 30, 2023 9:53 AM
an image

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इस फिल्म के जिरए सुहाना खान, खुशी कपूर और वेदांग रैना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा.

द आर्चीज के रिलीज के बाद से ही खुशी और वेदांग के डेटिंग की खबरें आने लगी. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, खुशी वास्तव में उनकी बहुत अच्छी दोस्त है, लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं.

वेदांग रैना ने कहा, वह सिंगल हैं और सही समय आने पर उन्हें प्यार मिलने की उम्मीद है. साथ ही बताया कि वो अपने पार्टनर में तीन गुणों की तलाश में हैं: मिठास, वफादारी और कड़ी मेहनत, और उन्हें विश्वास है कि वह उन्हें सही व्यक्ति में पाएंगे.

फिल्म द आर्चीज में वेदांग ने रेगी की भूमिका निभाई थी, जबकि खुशी बेट्टी के किरदार में दिखी थी. वहीं, सुहाना खान ने वेरोनिका का रोल प्ले किया था.

खुशी कपूर बॉलीवुड की डीवा श्रीदेवी की छोटी बेटी है और जान्हवी कपूर की बहन है. जान्हवी बॉलीवुड में पहले ही कदम रख चुकी है और कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

खुशी कपूर अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ग्लैमरस और खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है. उनकी हसीन फोटोज पर फैंस की नजरें थम जाती है.

वेदांग रैना ने कई ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की है और उनके लगभग 200,000 फॉलोअर्स है. वो सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम है.

खुशी अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती है. पिछले महीने ही खुशी ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया था.

जान्हवी जल्द ही देवारा और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और ये मूवी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी.

पिछली बार जाह्नवी कपूर फिल्म बवाल में नजर आई थी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन थे. नीतेश तिवारी की ये मूवी आप अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. बता दें कि गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल 2020 में नेटफ्लिक्स इंडिया पर और सिद्धार्थ सेनगुप्ता की गुड लक जेरी 2022 में डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version