Twinkle Khanna Birthday: 50 की हुईं ट्विंकल खन्ना, समुद्र के अंदर परिवार संग यूं मनाया बर्थडे,फैंस बोले-जलपरी

Twinkle Khanna Birthday: फिल्म स्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी, एक्ट्रेस, राइटर और इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो समुद्र के अंदर दिख रही है.

By Divya Keshri | December 29, 2023 4:46 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस, राइटर और इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस फिल्म स्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है और अक्षय कुमार की पत्नी.

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के संग समुद्र के अंदर स्नॉर्कलिंग करती दिख रही है. वीडियो में अक्षय और उनके दोनों बच्चे आरव और नितारा भी दिखी.

वीडियो में ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार को किस करते दिखी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने 50वें बर्थडे पर जब मैं अपने आस-पास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं, तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं.

आगे एक्ट्रेस लिखती है, ”लोग महान दार्शनिकों का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी का फॉलो करती हूं. चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है बस तैरते रहो. रोमांच कभी खत्म न हो.”

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, जलपरी. एक यूजर ने लिखा, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!! आशा है कि आप हमेशा की तरह अद्भुत और मजेदार बनी रहेंगी.

एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है और अब वो एक सफल इंटीरियर डिजाइनर, लेखक और फिल्म निर्माता हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी चौथी किताब ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लॉन्च की.

ट्विंकल को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. अब तक उनकी चार किताबें आ चुकी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. एक्ट्रेस अक्सर किताबों के रिव्यूज भी करती है.

ट्विंकल के बेटे का नाम आरव है, जो 21 साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे और आपकी दयालुता बनी रहे.

ट्विंकल अपना जन्मदिन अपने दिवंगत पिता सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ साझा करती हैं. अपने करियर के दौरान, एक्टर ने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसे आज भी उनके फैंस याद करते हैं.

भले ट्विंकल फिल्मों से दूर है, लेकिन अक्षय फिल्मों में काफी एक्टिव है. एक्टर के पास इन दिनों कई फिल्में पाइपलाइन में है, जिसमें बड़े मियां छोटे मियां, हाउसफुल 5 जैसी फिल्में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version