Uunchai से सामने आया परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस निभायेंगी ये किरदार

फिल्म ‘ऊंचाई’ से बीते दिन नीना गुप्ता का पहला लुक जारी किया गया था. आज परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. ये मूवी 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

By Divya Keshri | October 16, 2022 1:11 PM
an image

फिल्म ‘ऊंचाई’ से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. उनका पोस्टर एक्टर अर्जुन कपूर ने शेयर किया है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, वह मेरी पहली को-स्टार थी. वह मेरी पहली नायिका थीं और यह उनकी पहली राजश्री फिल्म है. यह आपके लिए है परी!

फिल्म ‘ऊंचाई’ में परिणीति चोपड़ा श्रद्धा गुप्ता का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो एक ट्रेक गाइड है. मूवी में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता है और ये 11.11.22 को रिलीज होगी.

परिणीति चोपड़ा की फिल्म कोड नेम तिरंगा हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ हार्डी संधू है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही.

परिणीति अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती है. इंस्टाग्राम पर कभी सेट पर मस्ती करते हुए तो कभी समन्दर किनारे चिल करते हुए तसवीरें वो शेयर करती रहती है.

परिणीति, प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन है. दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है और अक्सर दोनों बहनें साथ में मस्ती करते हुए फोटोज पोस्ट करती रहती है. वो निक जोनस को जीजू कहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version