Worlds Hairiest Girl: अब कैसी दिखती है वो लड़की जिसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर थे बाल

एक खबर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जो उस लड़की से संबंधित है जिसका चेहरा समेत पूरा शरीर बालों से ढंका था. अब उसके चेहरे पर बाल नहीं हैं तो लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह ठीक हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला. ... 5 अगस्त 1999 को थाईलैंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:37 PM
an image

एक खबर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जो उस लड़की से संबंधित है जिसका चेहरा समेत पूरा शरीर बालों से ढंका था. अब उसके चेहरे पर बाल नहीं हैं तो लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह ठीक हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

5 अगस्त 1999 को थाईलैंड में एक बच्ची का जन्म होता है. परिवारवाले बेटी के जन्म से काफी खुश थे. उस बच्ची का नाम नैटी है. उसके माता-पिता का नाम सोमपोन और सैमरेंज है. बेटी के जन्म के बाद जब डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे पर बाल हैं तो माता-पिता हैरान रह गए.

पहले ऐसा केस कभी नहीं देखा

थाईलैंड के डॉक्टरों ने पहले ऐसा केस कभी नहीं देखा था. बाद में उन्हें पता चला कि यह एक सिंड्रोम है, जिसे Ambras Syndrome कहते हैं. डॉक्टरों ने पड़ताल की तो पता चला कि लंबे समय से पूरी दुनिया में ऐसे सिर्फ 50 केस निकले हैं.

Also Read : Bizarre News: ऐसी मछली आपने शायद ही कहीं देखी होगी, पहली नजर में धोखा खा जाएगी आंखें

क्या है Ambras Syndrome

Ambras Syndrome में पूरे शरीर पर बाल उग आते हैं. सिर्फ हथेली और होठों पर बाल नहीं होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में यह बदलाव DNA में अचानक बदलाव से आते हैं.

डॉक्टर नहीं देना चाहते थे बच्ची को

Bizarre news in Hindi : जन्म के बाद डॉक्टर नहीं चाहते थे कि परिवारवाले नैटी को ले जाएं. क्योंकि उन्हें डर था कि वह उसे अनाथालय में न छोड़ दें. परिवारवालों ने डॉक्टरों की शंका को दूर किया और कहा कि हम भाग्यशाली हैं, जो नैटी का जन्म हमारे यहां हुआ. हम उसका खास ख्याल रखेंगे. नैटी जैसे-जैसे बड़ी हो रही थी, उसके शरीर पर बाल भी बढ़ने लगे थे. चेहरा तो पूरी तरह ढंक गया था. उसने लेजर तकनीक की मदद ली लेकिन फायदा नहीं हुआ.

नई फोटो में चेहरे से बाल गायब

नैटी पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उसकी टीचरें भी उसे पसंद करती थीं. उसे गाने, डांस और एक्टिंग का शौक है. धीरे-धीरे नैटी ने उस स्थिति को स्वीकार कर लिया था. कुछ साल बाद नैटी ने कुछ फोटो जारी कीं. इसमें उसके चेहरे पर बाल नहीं थे. लोगों को लगा कि उसकी बीमारी अब ठीक हो गई है. फोटो में नैटी की आंखों, चेहरे, मुंह, होठ और गाल पर बाल नहीं थे. उसके पिता ने बताया कि नैटी बालों को हटाने के लिए शेव करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version