Maha Navami 2022: मां सिद्धिदात्री की पूजा में करें ये टोटका, सभी मनोकामना होगी पूरी

Maha Navami 2022: नवरात्रि के दिन महानवमी का खास महत्व होता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. इस दिन हवन और कन्या पूजन के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले पावन नवरात्रि का समापन होता है. नवमी के दिन पूजा के दिन कुछ उपाए करने से माता रानी का हमेशा के लिए कृपा बना रहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 8:47 AM
an image

नवमी के दिन मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने पर सारे कार्य बनते हैं. मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए महानवमी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन कुछ टोटका करने से मनोकामना पूरी होती है.

अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी हैं तो और इससे मुक्ति चाहते हैं तो महानवमी दिन आग्नेय कोण में मां दुर्गा की ज्योति जलाएं. यह उपाय रोग के साथ शत्रुओं से भी मुक्ति दिलाता है. महानवमी के दिन दुर्गा सप्तशती के उत्तम चरित्र का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती है.

नवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा करें और भोजन कराएं. उन्ंहे उपहार दें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर को सुख-समृद्धि से भर देती हैं.

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नवमी के दिन दुर्गा जी के प्रतिमा को गंगाजल में स्नान कराएं. इसके बाद दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पूरी श्रद्धा के साथ पाठ करें. ऐसा करने से मां दुर्गा धन-धान्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

महानवमी के दिन मां दुर्गा को पीले रंग की कौड़ी और शंख चढ़ाना शुभ होता है. इस उपाय से नव दुर्गा प्रसन्न होती हैं. मां दुर्गा की कृपा से घर में संपन्नता आती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

नवरात्रि की महानवमी के दिन मां दुर्गा को सुहाग के 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं.

धन लाभ के लिए आज एक शांत कमरे में उत्तर की दिशा की ओर मुंह करके एक पीले आसन पर बैठें. अब माता रानी की प्रतिमा के सामने 9 दीपक जला लें. पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version