Table of Contents
- किसे कहते हैं ‘डेड इकोनॉमी’
- ट्रंप ने भारत को क्यों कहा ‘डेड इकोनॉमी’
- भारतीय टैरिफ और टैरिफ बैरियर अमेरिका की नाराजगी की वजह
- क्या कहते हैं अर्थशास्त्री और आंकड़े
Indian economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान आज कहा कि भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है और हम अपने देश के नागरिकों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सच करार दिया है और कहा है कि यह सच सभी जानते हैं, प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के अलावा.
किसे कहते हैं ‘डेड इकोनॉमी’
डेड इकोनॉमी (Dead Economy) वैसी अर्थव्यवस्था को कहते हैं, जिसमें आर्थिक गतिविधियां ठप हो चुकी हैं या बहुत ही कमजोर पड़ चुकी हैं. जहां विकास बहुत धीमा हो चुका हो और वहां कोई उत्पादन ना होता है, साथ ही रोजगार की संभावना भी पूरी तरह खत्म हो चुकी हो. डेड इकोनॉमी में सभी उद्योग धंधे नष्ट हो जाते हैं और वहां कोई निवेश नहीं हो रहा होता है. मृत अर्थव्यवस्था वाले देश में मुद्रा का मूल्य गिरा होता है साथ ही कृषि क्षेत्र भी ध्वस्त हो चुका होता है.
ट्रंप ने भारत को क्यों कहा ‘डेड इकोनॉमी’
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को ‘डेड इकोनॉमी’अपने चिड़चिड़ेपन में कहा है. उनके कहने का अर्थ यह नहीं है कि भारत की इकोनॉमी ध्वस्त हो रही है. उनके शब्दों में छिपे खीज को समझने की जरूरत है. ट्रंप की खीज इस वजह से है क्योंकि अमेरिका के लाख कहने पर भी भारत रूस से हथियार और पेट्रोलियम खरीदना बंद नहीं कर रहा है, इससे अमेरिका को नाराजगी है. अमेरिका का कहना है कि भारत, रूस से जो हथियार और पेट्रोलिम खरीदता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध में करता है. अमेरिका इस युद्ध को रोकना चाहता है और वह यूक्रेन के साथ खड़ा है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
दूसरी वजह यह है कि अमेरिका का यह कहना है कि भारत उससे कम व्यापार करता है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है. खासकर डेयरी क्षेत्र और कृषि क्षेत्र में. भारत अपने किसानों और दुग्ध उत्पादकों की सुरक्षा के लिए अमेरिका से कृषि और डेयरी उत्पाद कम खरीदता है. वहीं इन उत्पादों को ना खरीदने के पीछे भारत के धार्मिक कारण भी हैं. बस इसी वजह से अमेरिका भारत पर भड़का हुआ है और उसे डेड इकोनॉमी बता रहा है. वह यह चाहता है कि भारत उसके लिए अपने बाजार खोल दे, जो हो नहीं पा रहा है.
भारतीय टैरिफ और टैरिफ बैरियर अमेरिका की नाराजगी की वजह
अमेरिका का कहना है कि भारत, अमेरिका से आयातित सामानों पर बहुत अधिक टैरिफ लगाता है, साथ ही यहां कई टैरिफ बैरियर भी हैं. जैसे कस्टम ड्यूटी और सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला एमएसपी. अमेरिका का कहना है कि इससे वैश्विक व्यापार को नुकसान पहुंचता है. MSP के कारण भारत जबअधिक उत्पादन करता है और सरकारी खरीद के बाद बचे हुए अनाज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचता है, तब भारत की सब्सिडी वाली फसलें वैश्विक बाज़ार में सस्ती हो जाती हैं, इससे अन्य देशों के किसानों को नुकसान होता है, जो बिना सब्सिडी के प्रतिस्पर्धा कर रहे होते हैं. कहने का आशय यह है कि भारत की MSP आधारित प्रणाली अप्रत्यक्ष रूप से वैश्विक कृषि कीमतों को गिरा देती है, तब अमेरिकी किसान अपनी उपज नहीं बेच पाते या घाटे में बेचते हैं. इसे ट्रेड डिस्टारटिंग कहा जाता है वो विश्व व्यापार संगठन के अनुसार गलत है. लेकिन भारत सरकार यह कहती है कि हम एक विकासशील देश हैं, इसलिए हमें अपने किसानों और मजदूरों का हक पहले देखना होगा.
क्या कहते हैं अर्थशास्त्री और आंकड़े
अर्थशास्त्रियों और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘कमजोर’ या ‘dead economy’ कहना पूरी तरह गलत और भ्रामक है. भारत इस वक्त दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और इसे इस रूप में मान्यता भी दी गई है. IMF का कहना है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, जो मजबूत घरेलू मांग, डिजिटल नवाचार और विनिर्माण सुधारों द्वारा संचालित है. जबकि विश्व बैंक के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था लचीली है, जो एक बढ़ते मध्यम वर्ग से प्रेरित है, बुनियादी ढांचे में वृद्धि और मजबूत सेवाओं के निर्यात में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर बताया है जो प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में है, जो सच है. भारत में लोगों के आय में काफी वृद्धि हुई है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने हैं, जिनमें रोजगार सृजन, ग्रामीण आय में धीमापन प्रमुख है.
ये भी पढ़ें : ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द को जन्म देने वाले मालेगांव ब्लास्ट की पूरी कहानी, 17 साल बाद सभी आरोपी बरी
SIR : क्या बिहार में वोटर्स से छिन रहा है मतदान का अधिकार या उचित वोटर्स को मिल कर रहेगा हक
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी