Table of Contents
- एलेक्स कूपर के पॉडकास्ट कॉल हर डैडी में बोलीं मोनिका लेविंस्की वो यौन उत्पीड़न नहीं था
- कब और कैसे हुआ था क्लिंटन और लेविंस्की के संबंधों का खुलासा
- डीएनए रिपोर्ट का आधार बना था लेविंस्की का ब्लू ड्रेस
- बिल क्लिंटन ने मांगी थी माफी
- बिल क्लिंटन पर चला महाभियोग
- कैसी थी हिलेरी क्लिंटन की प्रतिक्रिया
Monica Lewinsky : मोनिका लेविंस्की यह नाम अमेरिका की राजनीति में एक बार इस कदर गूंजा था कि पूरे देश में भूचाल आ गया था. दरअसल 1998 में व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच यौन संबंध का खुलासा हुआ था. उस वक्त बिल क्लिंटन की छवि को बहुत धक्का लगा था, वही मोनिका लेविंस्की जो अब 51 साल की हो चुकी हैं, सामने आकर यह कहा है कि बिल क्लिंटन को संबंधों का खुलासा होने के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए था.
एलेक्स कूपर के पॉडकास्ट कॉल हर डैडी में बोलीं मोनिका लेविंस्की वो यौन उत्पीड़न नहीं था
मोनिका लेविंस्की ने इतने साल बाद एलेक्स कूपर के पॉडकास्ट कॉल हर डैडी पर अपने और बिल क्लिंटन के संबंधों पर बात की. उन्होंने कहा कि यह सही है कि उनके और बिल क्लिंटन के बीच जो कुछ हुआ, वह यौन उत्पीड़न नहीं था, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि उस वक्त मैं किस स्थिति में थी और बिल क्लिंटन किस स्थिति में थे. मैं महज 22 साल की इंटर्न थी और वो 49 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति. उन्हें अपनी शक्ति और मर्यादा को समझना चाहिए था.संबंधों के बारे में झूठ-सच कहने से बेहतर होता कि वे अपने पद से इस्तीफा दे देते. लेविंस्की का कहना था कि व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में उसके राष्ट्रपति क्लिंटन के साथ नौ बार संबंध बने थे.
There’s zero upside to Monica Lewinsky giving an interview. Why do you think she’s doing it now? https://t.co/6mtMKa0pu2
— Ms. Pistolicious (@mspistolicious) February 26, 2025
कब और कैसे हुआ था क्लिंटन और लेविंस्की के संबंधों का खुलासा
अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के बीच संबंधों का खुलासा जनवरी 1998 में एक केस के सिलसिले में हुआ था. जैसे ही यह मामला सामने आया, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. क्लिंटन ने मीडिया के सामने यह कहा था कि मेरे साथ मिस लेविस्की के यौन संबंध कभी नहीं रहे हैं. हालांकि बाद में जब डीएनए रिपोर्ट सामने आई तो अंतत: बिल क्लिंटन को सच स्वीकारना पड़ा था. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान क्लिंटन ने यह स्वीकार किया था कि लेविंस्की के साथ उनके संबंध तनाव कम करने के लिए बनाए गए थे, लेकिन वह गलत था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
डीएनए रिपोर्ट का आधार बना था लेविंस्की का ब्लू ड्रेस
जनवरी 1998 में जब बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के बीच यौन संबंध का स्कैम सामने आया, तो एफबीआई और स्वतंत्र वकील केनेथ स्टार ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान लेविंस्की की एक दोस्त ने एक नीली ड्रेस पेश की, जिसपर क्लिंटन के शुक्राणु मौजूद थे. दरअसल मोनिका लेविंस्की ने 28 फरवरी 1997 को वह ब्लू ड्रेस पहनी थी और क्लिंटन से मुलाकात की थी. उसी दौरान दोनों के बीच संबंध बने. इस ड्रेस को अपनी दोस्त की सलाह पर लेविंस्की ने बिला धोए अपने पास रखा था, जो क्लिंटन के खिलाफ बड़ा हथियार बना. जब क्लिंटन के डीएनए की जांच की गई, तो वह कपड़े पर मिले शुक्राणु से मैच कर गया, जिसके बाद क्लिंटन को सच स्वीकारना पड़ा था.
बिल क्लिंटन ने मांगी थी माफी
डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद बिल क्लिंटन को सच स्वीकारना पड़ा और उन्होंने इस संबंध को स्वीकारते हुए अमेरिकी जनता और अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से माफी मांगी थी. उन्होंने यह कहा था कि जो कुछ वह नहीं होना चाहिए था और वह गलत था. माफी मांगने के बावजूद बिल क्लिंटन की छवि को बहुत नुकसान हुआ और उन्हें झूठ बोलने का आरोप सहना पड़ा, इससे उनको नैतिक क्षति हुई.
बिल क्लिंटन पर चला महाभियोग
डीएनए रिपोर्ट सामने आने और क्लिंटन के द्वारा सच स्वीकार किए जाने के बाद उनपर महाभियोग चलाया गया, लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ और क्लिंटन को बरी कर दिया गया, लेकिन उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचा. क्लिंटन पर महाभियोग की प्रक्रिया दिसंबर 1998 में शुरू की गई थी और उन्हें फरवरी 1999 में आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन यह पूरा साल उनके लिए बहुत कठिन रहा था.
कैसी थी हिलेरी क्लिंटन की प्रतिक्रिया
बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने इस पूरे घटनाक्रम के बीच अपने पति का साथ दिया और यह कहा कि उनपर आरोप साजिश के तहत लगाए जा रहे हैं, लेकिन जब क्लिंटन ने आरोपों को स्वीकारा तो उन्हें बहुत धक्का भी लगा. उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र किया है कि वे सदमे में थीं, लेकिन उन्होंने तलाक का रास्ता नहीं चुना. हां, उन्होंने अपनी व्यस्तता बढ़ा दी और सार्वजनिक जीवन में ज्यादा मुखर हो गईं. हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :History of Munda Tribes 4 : मुंडा समाज में कानून की दस्तक था ‘किलि’, जानें कैसे हुई थी शुरुआत
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी