Social Media News : बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर सख्ती

सोशल मीडिया बच्चों को कई तरह से हानि पहुंचा रहा है. इसी कारण ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने बच्चों तक इसकी पहुंच सीमित कर दी है. जानिए, ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त किन देशों ने बच्चों को सोशल मीडिया से बचाने के लिए कदम उठाये हैं...

By Aarti Srivastava | December 3, 2024 5:12 PM
an image

Social Media News : हम 21वीं सदी में रह रहे हैं, जो प्रौद्योगिकी में हो रहे नित नये बदलावों का साक्षी बन रहा है. यह ऐसा युग है जहां वास्तविक दुनिया और आभासी दुनिया का अंतर धुंधलाने लगा है. आज पूरा विश्व एक गांव बन गया है. पल भर में कोई भी समाचार दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक निर्बाध रूप से पहुंच रहा है. और इन सब में सोशल मीडिया ने बड़ी भूमिका निभायी है. परंतु इन प्लेटफॉर्मों पर समय बिताना बच्चों व किशोरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसे ही देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जानते है ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त अन्य किन देशों ने बच्चों के सोशल मीडिया पर पहुंच को सीमित या प्रतिबंधित किया है.

इन देशों ने भी उठाये हैं कदम

ऑस्ट्रेलिया भले ही सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच को रोकने के लिए कानून बनाने वाला पहला देश बन गया है, पर दुनियाभर में सोशल मीडिया के बच्चों के मानस पर पड़ते नकारात्मक प्रभावों को लेकर चिंता जतायी जा रही है. दुनिया के अनेक देशों ने इस दिशा में कदम उठाया है.

फ्रांस : वर्ष 2023 में फ्रांस ने एक कानून पारित किया, जिसके तहत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अकाउंट बनाने के लिए लिए माता-पिता की अनुमति को आवश्यक माना है.

जर्मनी : आधिकारिक तौर पर यहां 13 से 16 वर्ष की आयु के नाबालिगों को सोशल मीडिया का उपयोग करने की अनुमति केवल तभी मिलती है जब उनके माता-पिता इसके लिए सहमति देते हैं.

बेल्जियम : वर्ष 2018 में बेल्जियम ने एक कानून बनाया था जिसके तहत माता-पिता की अनुमति के बिना सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए.

इटली : इटली में 14 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता के अनुमति की आवश्यकता होती है, जबकि इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है.

नीदरलैंड : नीदरलैंड में सोशल मीडिया के उपयोग के लिए न्यूनतम आयु के संबंध में कोई कानून नहीं है, हालांकि सरकार ने एकाग्रता भंग (डिस्ट्रैक्शन) को कम करने के लिए इस वर्ष जनवरी से कक्षाओं में मोबाइल उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए इसके उपयोग की अनुमति है.

नॉर्वे : नॉर्वे की सरकार ने पिछले महीने ही बच्चों को सोशल मीडिया का उपयोग करने की सहमति देने की वर्तमान आयु 13 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा है.

ब्रिटेन : ब्रिटेन में बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग को लेकर हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रतिबंध लगाने की वर्तमान में कोई योजना नहीं है. परंतु यहां के डिजिटल मंत्री पीटर काइल ने कहा है कि जब बात लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने की होगी, तो उन्हें जो कुछ भी करना पड़ेगा, वे करेंगे. विशेषकर बच्चों के लिए.

यूरोपीय संघ : यूरोपीय संघ में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के व्यक्तिगत डेटा के प्रोसेसिंग के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है, हालांकि ब्लॉक के सदस्य देश, इस उम्र सीमा को घटाकर 13 कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version