क्या है आईसीसी हॉल ऑफ फेम जिसमें अबतक सिर्फ 11 भारतीय शामिल, महेंद्र सिंह धोनी ने जतायी खुशी

ICC Hall Of Fame : भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और फिनिशर में शामिल महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिभा को अब आईसीसी हॉल ऑफ फेम ने भी मान्यता दे दी है और उन्हें लिस्ट में शामिल कर लिया है. ऐसा नहीं है कि इस लिस्ट में शामिल होने से पहले धोनी महान खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन यह एक तमगा है, जो अब उन्हें मिल गया है. 2025 में 7 लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

By Rajneesh Anand | June 10, 2025 3:25 PM
an image

Table of Contents

ICC Hall Of Fame : आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को शामिल कर लिया गया है. इस सम्मान को हासिल करने वाले वे 11वें भारतीय हैं. सबसे पहले यह सम्मान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी को 2009 में दिया गया था.आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह विभिन्न पीढ़ियों के क्रिकेटर्स के योगदान को सम्मान देने का मंच है.

कैप्टन कूल के मिजाज से आईसीसी हुआ कूल

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल करने पर आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी तमाम दबाव के बावजूद अपनी रणनीति बनाने में एक्सपर्ट हैं. वे एक कुशल फिनिशर, लीडर और खिलाड़ी हैं. खासकर क्रिकेट के छोटे फार्मेट में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है. उनके रिकाॅर्ड उन्हें खिलाड़ी बनाते हैं और उनका करियर बहुत ही लंबा और बेहतरीन है. महेंद्र सिंह धोनी ने खुशी जताते हुए कहा कि उनका खेल और उनका योगदार हमेशा उनके साथ रहेगा. 2025 में जिन सात खिलाड़ियों को इस फेम में शामिल किया गया है उनके नाम हैं-मैथ्यू हेडन, हाशिम अमला, महेंद्र सिंह धोनी, ग्रीम स्मिथ,डेनियल विटोरी, सना मीर और सराह टेलर.

क्या है आईसीसी हॉल ऑफ फेम

आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में हुई थी, जिसका लक्ष्य क्रिकेट के दिग्गजों को उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता देना है. आईसीसी ने 2 जनवरी 2009 को दुबई में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) के सहयोग से ICC के शताब्दी समारोह के अवसर पर इसे लॉन्च किया गया था. बाद में हर साल इस फेम में उन खिलाड़ियों को जोड़ा जाता है, जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया है. इस फेम में शामिल होने के बाद एक तरह से उस खिलाड़ी के योगदानों को हमेशा के लिए याद रख लिया जाता है. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में स्त्री-पुरुष दोनों ही क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कितने भारतीय

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में अबतक 11 भारतीय शामिल किए जा चुके हैं. इनके नाम हैं- सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़,डायना एडुल्जी,वीरेंद्र सहवाग,नीतू डेविड और महेंद्र सिंह धोनी. कुल 11 खिलाड़ियों में दो महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कुल 122 लोग शामिल हैं, जिनमें से महज 11 भारतीय हैं.

Also Read : Bihar Politics : बिहार की महिला सांसद तारकेश्वरी सिन्हा, जिन्हें कहा जाता था ‘ग्लैमर गर्ल ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’

Birsa was caught yesterday, गवर्नर जनरल ने बिरसा मुंडा की गिरफ्तारी पर टेलीग्राम के जरिए यह सूचना लंदन भेजी थी

कौन हैं पिनाकी मिश्रा जिनसे टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी

बिहार की वो क्रांति जिसकी वजह से लोगों ने छोड़ दिया था सरनेम लगाना

मिडिल क्लास की सैलरी देश का सबसे बड़ा स्कैम, लेकिन कोई नहीं कर रहा इसपर बात; पोस्ट वायरल होते ही मचा बवाल

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version