पढ़ें, पुरुषवादी सोच के दंभ को अस्वीकारती प्रितपाल कौर की कविताएं

प्रितपाल कौर एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक और कवयित्री हैं. इनका जन्म 5 अगस्त 1961 में श्रीगंगानगर और पढ़ाई उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर से हुई. इन्होंने भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर और एमएड किया है. करियर की शुरुआत आकाशवाणी से कैजुअल एनाउंसर के तौर पर किया. लेखन भी लगभग साथ ही शुरू हुआ. आकाशवाणी से वार्ताएं प्रसारित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 11:57 AM
an image

प्रितपाल कौर एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक और कवयित्री हैं. इनका जन्म 5 अगस्त 1961 में श्रीगंगानगर और पढ़ाई उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर से हुई. इन्होंने भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर और एमएड किया है. करियर की शुरुआत आकाशवाणी से कैजुअल एनाउंसर के तौर पर किया. लेखन भी लगभग साथ ही शुरू हुआ. आकाशवाणी से वार्ताएं प्रसारित, ड्रामा आर्टिस्ट रही. इसी दौरान कहानियां और कविताएं प्रमुख राष्ट्रीय व स्थानीय पत्रिकाओं और अख़बारों में प्रकाशित हुईं. जिनमें प्रमुख हैं, हंस, कथादेश, जनसत्ता, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सीमा संदेश और दिल्ली प्रेस की पत्रिकाएं. बीसवीं सदी के अंतिम दशक में टेलीविज़न की दुनिया में कदम रखा.एनडीटीवी से बतौर संवाददाता छह साल तक संबंद्ध रही. संप्रति 6D NEWS वेबसाइट में Consulting Editor व स्वतंत्र पत्रकार. साथ ही उपन्यास, कहानी और कविता लेखन जारी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version