‘व्यंग्य यात्रा’ का नया अंक (जुलाई-सितंबर 2017) चार अक्टूबर तक

‘व्यंग्य यात्रा’ का नया अंक (जुलाई-सितंबर 2017) चार अक्टूबर उपलब्ध हो जायेगा. यह अंक अपने प्रति निस्पृह, साहित्य की आधुनिक उठा-पटक से दूर, ‘हिंदी व्यंग्य झरोखे के सजग दृष्टा’ गोपाल चतुर्वेदी पर केंद्रित है. मशहूर साहित्यकार प्रेम जनमेजय ने इस अंक के बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक पर बताया कि मुख्य कवर हमारे समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:25 PM
an image

‘व्यंग्य यात्रा’ का नया अंक (जुलाई-सितंबर 2017) चार अक्टूबर उपलब्ध हो जायेगा. यह अंक अपने प्रति निस्पृह, साहित्य की आधुनिक उठा-पटक से दूर, ‘हिंदी व्यंग्य झरोखे के सजग दृष्टा’ गोपाल चतुर्वेदी पर केंद्रित है. मशहूर साहित्यकार प्रेम जनमेजय ने इस अंक के बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक पर बताया कि मुख्य कवर हमारे समय के महत्वपूर्ण रचनाकार लीलाधर मंडलोई Leeladhar Mandloi द्वारा कैमरे से खींची गई कलात्मक छवि पर आधारित है. इस अंक का लोकार्पण 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे , गोपाल चतुर्वेदी के लखनऊ स्थित आवास पर होगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version