बेंगलूरु : बच्चों के चहेते लेखक रस्किन बॉन्ड की आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग : माई ऑटोबायोग्राफी को इस साल गैर गल्प श्रेणी में अत्ता गैलाट्टा-बैंगलोर साहित्य महोत्सव पुस्तक पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस पुस्तक का विमोचन इस साल के शुरुआत में किया गया था जिसमें लेखक के जीवन से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख किया गया है. इसमें 50 से अधिक तस्वीरें शामिल हैं. इनमें से कुछेक आज तक दुनिया के सामने नहीं आयी थीं. तस्वीर के जरिये बॉन्ड की जिंदगी के यादगार पलों को कैद किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें