छठ बिहारवासियों का महापर्व है. इस पर्व को लेकर लोगों की आस्था इस कदर है कि छठव्रतियों की सेवा के लिए लोग धर्म की दीवार तोड़कर भी सामने आ जाते हैं. ऐसे में जब कल छठ महापर्व की शुरुआत के दिन दिग्गज साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा ने छठ के दौरान महिलाओं द्वारा नाक से सिंदूर लगाने की परंपरा पर सवाल उठाये, तो वे सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गयीं. मैत्रेयी पुष्पा ने लिखा-छठ के त्यौहार में बिहारवासिनी स्त्रियां मांग, माथे और नाक पर भी सिंदूर पोत लेती हैं, कोई खास वजह होती है क्या?
संबंधित खबर
और खबरें