कल हिंदी साहित्य के शीर्षस्थ कवि कुंवर नारायण की मृत्यु हो गयी. उनकी रचनाएं कालजयी हैं, लेकिन उनके अंतिम संस्कार में गिनती के लोग पहुंचे. एक कालजयी कवि के प्रति समाज की यह उपेक्षा पीड़ा देती है. अकसर यह देखा गया है कि कवियों की रचनाएं तो बहुत प्रसिद्ध हो जाती हैं लेकिन कवि आजीवन आर्थिक रूप से कमजोर रहता है. महाकवि निराला से लेकर हरिवंश राय बच्चन तक हमें ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं. क्या समाज को शब्दों से समृद्ध करने वाले एक साहित्यकार की ऐसी दशा होनी चाहिए? कुछ ऐसे ही सवाल और पीड़ा को बयान कर रही है बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति की यह रचना:-
संबंधित खबर
और खबरें