नयी दिल्ली : हिंदी की जानी मानी साहित्यकार ममता कालिया को वर्ष 2017 का प्रतिष्ठित व्यास सम्मान देने की आज घोषणा की गयी. के के बिरला फाउंडेशन ने आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष और प्रख्यात साहित्यकार विश्वनाथ तिवारी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने ममता को उनके उपन्यास दुक्खम – सुक्खम के लिए सत्ताइसवें व्यास सम्मान से नवाजने का निर्णय किया. उनका यह उपन्यास वर्ष 2009 में प्रकाशित हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें