#WorldPoetryDay : हृदय से हृदय का संवाद है कविता …

कविता कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति है, यह हृदय से हृदय का संवाद है. आज विश्व कविता दिवस के मौके पर इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि कविता संप्रेषण का सशक्त माध्यम है. लेकिन आज कविताओं के महत्व और स्तर दोनों में गिरावट दिखती है. आम पाठक कविताओं को पढ़ना नहीं चाहता और कवियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 5:40 PM
feature

कविता कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति है, यह हृदय से हृदय का संवाद है. आज विश्व कविता दिवस के मौके पर इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि कविता संप्रेषण का सशक्त माध्यम है. लेकिन आज कविताओं के महत्व और स्तर दोनों में गिरावट दिखती है. आम पाठक कविताओं को पढ़ना नहीं चाहता और कवियों को महत्व नहीं देता, ऐसे में आज विश्व कविता दिवस के मौके पर यह जरूरी है कि हम कविता के महत्व को समझें और उसके अस्तित्व को सहजता से स्वीकार करें. आज विश्व कविता दिवस के मौके पर पढ़ें समकालीन हिंदी के दिग्गज कवि केदारनाथ सिंह की दो कविताएं, जो उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप है क्योंकि परसों 19 तारीख को रात में उनका निधन हुआ और कल उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version