मैं लेखक के लिंग के आधार पर किताब के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालती : शोभा डे

कोलकाता : लेखिका शोभा डे का कहना है कि वह लेखक के लिंग के आधार पर किताबों के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालती हैं. ‘स्टारी नाइट्स’ की लेखिका ने ‘एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल, 2020’ में शनिवार को कहा, ‘मैं महिलाओं की किताब बनाम पुरुषों की किताब में भरोसा नहीं करती. मैं जब कोई किताब उठाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 11:33 AM
feature

कोलकाता : लेखिका शोभा डे का कहना है कि वह लेखक के लिंग के आधार पर किताबों के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालती हैं. ‘स्टारी नाइट्स’ की लेखिका ने ‘एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल, 2020’ में शनिवार को कहा, ‘मैं महिलाओं की किताब बनाम पुरुषों की किताब में भरोसा नहीं करती. मैं जब कोई किताब उठाती हूं, तो मैं यह नहीं देखती कि वह महिला है अथवा पुरुष. मैं जो चाहती हूं, वह किताब पढ़ती हूं. मुझे लगता है कि यह दृष्टिकोण अधिक उचित है.’

शोभा डे ने कहा कि उनकी आगामी किताब काल्पनिक कहानी पर आधारित होगी और कल्पना पर आधारित उपन्यास लिखना ‘तनाव दूर करने’ की प्रक्रिया हो सकती है. यह एक ‘शानदार भावनात्मक अभ्यास’ है.

यह पूछे जाने पर कि एक किताब लिखते समय, उनके दिमाग में क्या चलता है, ‘सेकेंड थॉट्स’ और ‘बॉलीवुड नाइट्स’ की लेखिका ने कहा, ‘यह एक कल्पना है, यह एक प्रक्रिया है. उपन्यास का चरित्र मेरे रोजाना के जीवन का हिस्सा होना चाहिए, वह चरित्र मुझसे बात करे, मैं उसके शब्द सुन सकूं.’

उन्होंने कहा, ‘हर कल्पना में एक कहानी होती है और हर लेखक का (कहानी सुनाने का) अपना अलग तरीका होता है.’ शोभा डे ने कहा कि हालांकि जब ‘नॉन फिक्शन’ की बात आती है, तो ‘पत्रकारिता की पृष्ठभूमि, अनुसंधान और समाज का अवलोकन’ मुख्य होता है.

उन्होंने कहा कि लेख लिखना संतोषजनक होता है, क्योंकि मैं अपने विचार साझा कर सकती हूं, जिससे लोग सहमत भी हो सकते हैं या नहीं भी. शोभा डे ने ‘प्रभा खेतान वीमेंस वॉइस अवॉर्ड’ की विजेता के रूप में ‘ऐन्ट्स अमंग एलिफेंट’ की लेखिका ‘सुजाता गिडला’ के नाम की घोषणा की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version