Happy New Year : पढ़ें शशांक भारद्वाज की कविता-नव वर्ष नव विहान
कवि अपने मन के भावों को कागज पर उकेर रहा है. नया साल जीवन में नई ऊर्जा और नई आशा लेकर आए इसी भावना के साथ पढ़ें यह नवीन कविता.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2024 5:11 PM
नया साल आ चुका है और इसके स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं. कोई गीत गा रहा है तो कोई मस्ती से झूम रहा है. कवि अपने मन के भावों को कागज पर उकेर रहा है. नया साल जीवन में नई ऊर्जा और नई आशा लेकर आए इसी भावना के साथ पढ़ें शशांक भारद्वाज की यह कविता.