मुख्यमंत्री सारथी योजना का असर, झारखंड के 45 युवाओं को मिला फॉक्सकॉन इंडिया में रोजगार
Chief Minister Sarathi Yojana: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के 45 युवाओं को फॉक्सकॉन इंडिया में मिला रोजगार. जानें कैसे प्रशिक्षण और सरकारी पहल ने बदली उनकी दिशा.
By Sameer Oraon | May 22, 2025 11:00 PM
रांची : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) की पहल “मुख्यमंत्री सारथी योजना” के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, कांके रोड, रांची से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 45 प्रशिक्षुओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनी फॉक्सकॉन इंडिया (आईफोन निर्माता) में रोजगार मिला है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी प्रशिक्षु बेंगलुरु स्थित फॉक्सकॉन इंडिया के प्लांट में कार्यभार संभालने के लिए रवाना हुए.इससे पहले यह सुनिश्चित किया गया कि सभी लाभार्थी “श्रमधन पोर्टल” पर पंजीकृत हैं, ताकि भविष्य में उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सके.
प्लेसमेंट अभियान के तहत महत्वपूर्ण पहल
इस अवसर पर मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल के निर्देश पर चल रहे प्लेसमेंट अभियान के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने की यह महत्वपूर्ण पहल की गई है. प्रशिक्षण के बाद रोजगार सुनिश्चित करना झारखंड सरकार के कौशल विकास मॉडल का अहम हिस्सा बनता जा रहा है.
कार्यक्रम में यूएनडीपी के रांची जिला परियोजना सहायक अमित कुमार विजय ने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा “हर नई शुरुआत एक अवसर होती है- सीखने का, आगे बढ़ने का और खुद को साबित करने का. फॉक्सकॉन जैसी वैश्विक कंपनी में नौकरी मिलना आप सभी की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है. यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. आपके परिवार, समाज और उस संस्था के प्रति जिसने आपको तैयार किया है. आपकी सफलता कई अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी.”
कौन कौन रहे मौजूद
इस अवसर पर वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव कुमार सिंह, केंद्र प्रबंधक प्रिंस कुमार, प्लेसमेंट मैनेजर शुभम कुमार गुप्ता, दीपक झा तथा केंद्र के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.