Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी. अगर आपने घर जाने का प्लान बनाया है और ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं है, तो आप रांची-भभुआ रोड वन वे स्पेशल ट्रेन में टिकट कटवा लें. यह ट्रेन आज ही रात को रांची से खुलेगी और कल आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी. इस स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट यहां चेक कर लें.

By Mithilesh Jha | July 15, 2025 4:28 PM
an image

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर रांची से भभुआ रोड जाने वाले लोगों के लिए. भारतीय रेलवे ने रांची से भभुआ रोड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रांची और भभुआ रोड के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-भभुआ रोड के बीच वन वे (एकतरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

15 जुलाई को रात के 9:50 बजे रांची से खुलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 08140 रांची-भभुआ रोड वन वे (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 जुलाई 2025 को झारखंड की राजधानी रांची से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी.

रांची-भभुआ रोड वन वे ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट

रांची-भभुआ रोड वन वे स्पेशल ट्रेन का रांची से प्रस्थान 21:50 बजे होगा. ट्रेन 23:03 बजे मूरी पहुंचेगी. यहां ट्रेन का प्रस्थान 23:05 बजे होगा. ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:30 बजे होगा और यहां से यह 00:35 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का गोमो स्टेशन पर आगमन 01:30 बजे और यहां से प्रस्थान 01:35 बजे होगा. ट्रेन02:50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और वहां से 02:52 प्रस्थान कर जायेगी. ट्रेन का गया आगमन 04:10 बजे होगा और यहां से प्रस्थान 04:20 बजे. ट्रेन 06:00 बजे सासाराम पहुंचेगी. यहां से 06:02 बजे प्रस्थान करेगी और 07:30 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचा देगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

16 कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 7 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 7 कोच समेत कुल 16 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

Shravani Mela: देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 666 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version