रांची में मनमानी और अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ करें शिकायत, निगम ने जारी किया नंबर
Vehicle Parking in Ranchi : पूरे शहर में कुल 31 वाहन पार्किंग स्थल है. इनमें 16 पार्किंग स्थलों की निगम द्वारा ई-ऑक्शन के जरिये बंदोबस्ती कर दी गयी है. केवल इन्हीं 16 जगहों पर वाहन पार्किंग शुल्क वसूला जाता है. मनमानी पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ आप निगम के कंट्रोल रूम 18005701235 पर शिकायत कर सकते हैं.
By Dipali Kumari | April 13, 2025 4:03 PM
VehicleParking in Ranchi : राजधानी रांची में नगर निगम की ओर से शहर में सुगम ट्रैफिक व्यवस्था बनायें रखने के लिए वाहन पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है. पूरे शहर में कुल 31 वाहन पार्किंग स्थल है. इनमें 16 पार्किंग स्थलों की निगम द्वारा ई-ऑक्शन के जरिये बंदोबस्ती कर दी गयी है. केवल इन्हीं 16 जगहों पर वाहन पार्किंग शुल्क वसूला जाता है. शेष 15 पार्किंग स्थलों पर फिलहाल कोई पार्किंग शुल्क नहीं है. शहर में मनमानी और अवैध शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए निगम द्वारा नंबर जारी किया गया है.
शहर में वाहन पार्किंग की नयी दर
शहर में नयी वाहन पार्किंग दर तय की गयी है. इसके अनुसार सभी पार्किंग स्थलों पर 10 मिनट की पार्किंग निःशुल्क होगी. इसके अलावा 10 मिनट से 3 घंटे तक वाहन पार्क करने के लिए शुल्क लिया जायेगा. दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है.
निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक रुपए वसूलने और मनमानी करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. रांची नगर निगम की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा शेष 15 पार्किंग स्थल जिसकी बंदोबस्ती निगम द्वारा नहीं हुई है, उन जगहों पर भी पार्किंग शुल्क वसूलने वालों पर कार्रवाई होगी. मनमानी पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ आप निगम के कंट्रोल रूम 18005701235 पर शिकायत कर सकते हैं.