पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे.प्रेम प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें.प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में उलझने दूर होगी.रिश्तेदारों,मेहमानों का आगमन होगा.आपके मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होंगे.कई महत्वपूर्ण समाचार मिलेंगे.दाम्पत्य जीवन में अशांति,पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.स्वास्थ्य सुधरेगा.
शुभ दिन-रविवार,मंगलवार
शुभ रंग-ग्रे,पिंक
शुभ तारीख-10,12
मेष राशि वाले जातकों का स्वभाव
मेष जातक स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं जो इन्हें उच्च पद को प्राप्त करने में मदद करते हैं. लेकिन किसी काम में निरंतरता और स्थायित्व बनाये रखने के लिये इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है जिसका कारण इनके स्वभाव में निहित चंचलता होती है. ये आवेश में बहुत जल्दी आ जाते हैं. गुस्सा इनकी नाक पर तुरंत आ कर बैठ जाता है और क्षण भर में गायब भी हो जाता है.