धनु/Sagittarius-आज मानसिक रुप से स्वस्थ दिन बीतेगा।भोजन के साथ कुछ मीठा भी खाएँगे।आयात-निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त होगी।आज आपमें आनंद एवं स्फूर्ति का भाव रहेगा।मन चिंतन,मनन और शांत रहेगा।स्त्रीयों के साथ मनभेद एवं तनाव हो सकती है।धन का व्यय होगा।यश मिलेगा।समयानुसार भोजन मिलेगा। शांतिपूर्वक निद्रा हेतु योगा के शरण मे रहे।
संबंधित खबर
और खबरें