Aaj ka kanya Rashifal 10 मार्च: आज जीवनसाथी के साथ झगड़ा होने का योग, इन जगहों पर रहे सचेत

Aaj ka kanya rashifal 10 मार्च: कन्या राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 10, 2024 6:01 AM
feature

Aaj ka kanya Rashifal 10 मार्च:- आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहेगा. घर परिवार में आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आप किसी व्यक्ति की मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे. परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आज समाप्त होगी, जिससे आप खुश रहेंगे.

लव राशिफल- जीवनसाथी के साथ परिवार के कारण झगड़ा हो सकता है. साथी के भावनाओं की कद्र कीजिए. पति-पत्नी खुशनुमा शाम बिताएंगे. बच्चों के अच्छे परिणाम आने का योग बन रहा है.

हेल्थ राशिफल- आज आपको अस्वास्थ्यकर भोजन नहीं करना चाहिए. महिलाओं को कुछ स्त्री रोग संबंधी समस्याएं हो सकती हैं और गर्भवती महिलाओं को अपने महत्वपूर्ण महीनों में स्कूटर की सवारी नहीं करनी चाहिए. जो लोग बेचैनी महसूस करते हैं उन्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.
शुभ अंक-8
शुभ रंग- सफ़ेद


कन्या राशि वालों का स्वभाव

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. इस राशि में जन्मे जातक पढ़ने लिखने में ज्यादा रूचि रखते हैं. अमूमन कन्या जातक ईमानदार और स्पष्टवादी भी होते हैं. हालांकि कई बार इनका व्यवहार इन्हीं के खिलाफ हथियार का काम कर जाता है. मसलन मीन मेख निकालने (अधिक सोच-विचार करना) की आदत से अक्सर ये मजाक के पात्र बन जाते हैं. कई बार ये सही होते हैं लेकिन लोग इनके पक्ष को नजरअंदाज करते हैं ऐसे में ये हथियार डाल देते हैं.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह ?

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version