कन्या-आज का दिन कार्यो में विजय दिलाएगा फिर भी कुछ कार्य अधूरे रहने का मलाल भी रहेगा. आज ध्यान रखें जिस भी कार्य को अधूरा छोड़ेंगे उसे पुनः आरम्भ नही कर सकेंगे. काल्पनिक विचार कुछ हद तक साकार करने का दिन है इसका लाभ उठाएं. शारीरिक समस्याएं बीच मे थोड़ा परेशान कर सकती है. आलस्य के कारण काम से भागेंगे. परिवार में आज इच्छापूर्ति ना करने पर मतभेद बनेगा.
संबंधित खबर
और खबरें