कन्या-आज कुछ कार्य जोड़ तोड़ कर बना लेंगे परन्तु कुछ कार्य आपके अड़ियल रवैये के कारण बीच मे लटक सकते है. व्यवहार की कमी कुछ ना कुछ नुकसान अवश्य कराएगी. विरोधी प्रबल रहेंगे लेकिन आपके सामने आने की हिम्मत नही करेंगे हित शत्रुओ से विशेष सतर्क रहें. घर मे किसी की अनैतिक जिद्दी के आगे झुकना पड़ेगा. आज का दिन आपका थोड़ा व्यस्तता से भरा रहेगा और भाग्य भी साथ देगा. आज आप परोपकार के कार्यों में बिजी रहेंगे और वृद्धजनों की सेवा में समय बीतेगा. आज के दिन पुण्य कार्यों पर आपका धन व्यय होने से मन में हर्ष होगा. आज शत्रु भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे और आप उनसे हर मामले में आगे रहेंगे. दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी और मन में विशेष प्रसन्नता महसूस करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें