कर्क:– किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो. पर्याप्त आराम भी करें. वे आर्थिक लाभ जो आज मिलने वाला था टल सकता है. आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा. आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे. आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा.
शुभ अंक – 7
शुभ रंग- पिंक
संबंधित खबर
और खबरें