Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 29 सितंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का कन्या राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 29 सितंबर 2023 horoscope in hindi : कन्या राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | September 29, 2023 6:17 AM
कन्या राशि:- आज कुछ कार्य जोड़ तोड़ कर बना लेंगे परन्तु कुछ कार्य आपके अड़ियल रवैये के कारण बीच मे लटक सकते है. व्यवहार की कमी कुछ ना कुछ नुकसान अवश्य कराएगी. विरोधी प्रबल रहेंगे लेकिन आपके सामने आने की हिम्मत नही करेंगे हित शत्रुओ से विशेष सतर्क रहें. घर मे किसी की अनैतिक जिद्दी के आगे झुकना पड़ेगा. आज का दिन आपका थोड़ा व्यस्तता से भरा रहेगा और भाग्य भी साथ देगा. आज आप परोपकार के कार्यों में बिजी रहेंगे और वृद्धजनों की सेवा में समय बीतेगा. आज के दिन पुण्य कार्यों पर आपका धन व्यय होने से मन में हर्ष होगा. आज शत्रु भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे और आप उनसे हर मामले में आगे रहेंगे. दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी और मन में विशेष प्रसन्नता महसूस करेंगे.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज जातक शेयर सट्टे से नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि वाले आज जातक स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट हो सकती है.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज नौकरी के कारण प्रेमी से दूरियां बढ़ेंगी.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक प्रेम और नौकरी दोनों में सफलता मिलेगी. तरक्की हो सकती है.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले जातक पारिवारिक जीवन आरामदायक और शांतिपूर्ण रहेगा.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक शिव भगवान को जलाभिषेक करें .
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले जातक आजर आपकी संतुष्टि में वृद्धि करेंगे.