कन्या- कन्या राशि वालों के लिए दिन साधारण बीतेगा आज सवेरे कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यों में भी सफलता मिलेगी. प्रभावशाली एव महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आपको मिलना है, जो आपको फायदा पहुंचाएगा. छात्रों को सावधानी रखने की जरूरत है. आज टाइमपास ना करें, समय कि अहमियत समझें.
लव राशिफल– पार्टनर के साथ टकराव से बचें, भले ही वे इसे सामने लायें. पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा. अगर अकेले हैं तो किसी परिचित से मुलाकात हो सकती है. दोस्ती से आगे रिश्ता बढ़ सकता है.
हेल्थ राशिफल– जिन्हें हाइपरटेंशन की शिकायत है उन्हें आज ध्यान देने की जरूरत है. आज ठंड़ी चीजों के प्रयोग से बचें. एलर्जी, सर्दी या खांसी के कारण देखभाल की जरूरत होगी.बेहतर महसूस करने के लिए स्टीम लें.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— हरा
संबंधित खबर
और खबरें