कन्या राशि:- आज आपका स्वभाव किसी न किसी चरण में आपको पीछे धकेलेगा. यथासंभव प्रोफेशनल मामलों में अहं को बीच में न लाएं. अपने जरूरी कामों को आज ही निपटाने की कोशिश करें.अपने परिवार और बच्चों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे. कुछ नया निवेश करेंगे या प्रोफेशनल मोर्चे पर खऱीदी का आयोजन करने की भी संभावना होगी.आज उतावलेपन से बचें अन्यथा दुर्घटना से चोट का शिकार बन सकते हैं.आज रक्त परिसंचरण संबंधी मामलों से सावधान रहें.आज शरीर में वायुविकार की शिकायत हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें